Thursday, 21 October 2021

adbhut

 टैक्सास अमेरिकी निवसीश्राम्यहाल दुनिया के एकमात्रव्यक्ति थे जिन्होंने टारनैडो के भीतरी दृश्य को अपनी आॅंखों से देखा और जीवित रहा था 

राॅयहाल के साथ पेश आई घटना 3मई 1943 की है । राॅयहाल उस समय अपनी पत्नी और एक वर्षीय बच्चे के साथ घर के अंदर ही मौजूद था जब टारनैडौ का प्रकोप उस पर टूटा। टारनैडो ने राॅयहाल के घर समेत अनेक घरों को कुछ क्षणों में पूरी तरह तबाह कर डाला । मकान की छत तिनके की तरह उड़ गई। राॅयहाल अपने बच्चों की हिफाजत के लिये उनपर लेट गया था । राॅयहाल के अनुसार टारनैडो अंदर से खाली लंबी सुरंग  की तरह था बीस मीटर घेरे वाली इस सुरंग के बाहरी हिस्से दस फुट के करीब बादलाों की घनी पर्तौं के  बने हुए थे बादलों की भीतरी सुरंग तीव्रता से घूम रही थी और भयानक कड़क की आवाज के साथ उसमें जैसे सैंकड़ों बिजलियाॅं कौंघ रही थीं टारनैडो के भीतरी रौद्र रूप को देखकर राॅयहाल स्तब्घ था उसकी आॅंखों के सामने ही टारनैडों की भीतर की घूमती हुई सुरंग ने बढ़ते बढ़ते विकराल रूप ले लिया था उसका वृताकार एक हजार फुट से ज्यादा हो गया था । 


No comments:

Post a Comment

आपका कमेंट मुझे और लिखने के लिए प्रेरित करता है

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...