Wednesday, 6 August 2025

Anokhi sajayen

 सम्राट काआत्सु का एक मंत्री ख्नि कुएई ;(1090-1155) था उसने चीन के एक बड़े भाग पर एक विदेषी का अधिकार करा दिया उसे प्राणदंड तो मिला ही साथ ही एक अनोखी सजा भी दी गई । जनता में उक बहुप्रचलित पीकदान को उस मंत्री का नाम दे दिया गया  अब युग युग तक लोग उस पीकदान में थूकते रहेंगे और उसके नाम को धिक्कारते रहेंगे ।

जून 2013 अमेरिका के फिलेडैल्फिया ष्शहर के डा॰ केमिट गोस्नेल को तीन बच्चों की हत्या के अपराध में तीन जीवन कैद मिली है जब जब जन्म लेंगे उन्हें पैदा होते ही जेल जाना पड़ेगा । अपराध केवल तीन बच्चों  की हत्या का नहीं है उन्होंने अपने क्लिनिक में 31 साल में 16 हजार गर्भपात किये उस पर असुरक्षित और खतरनाक तरीके से गर्भपात करने और अप्रषिक्षित कर्मचारी को रखने का अपराध भी सिध्द हुआ है ।

आज भी  यदि अद्भुत सजाऐं दी जायें तो क्या कहना । दुनिया भर को न्याय पढ़ाने वाली महाषक्ति की अदालत ने ऐसा अजीबोगरीब फैसला सुनाया और उससे भी अजीब बात यह रही कि इससे भी अजब बात कि इस रकम की वसूली का जिम्मा धोखाधड़ी के षिकार पर ही डाल दिया गया ।

जिसे सजा सुनाई गई न तो वह था और न उसका वकील न उसका पता ठिकाना इसके बावजूद उस पर सजा के तौर पर 61 करोड़ डालर ;3,100 करोड़ रु॰ का हर्जाना लगा दिया हुआ यह कि दुनिया की प्रमुख इंटरनैट कंपनी याहू का नाम लेकर स्पैमर्स ;इंटरनैट के जालसाज, ने फर्जी लॉटरी निकालने का झांसा दिया । लोगों के क्रैडिट कार्ड और अन्य  निजी जानकारियॉं हासिल की गई फिर इनका इस्तेमाल खाते से धन  चुराने में किया गया फर्जी पुरस्कार पाने वालों से मेलिंग चार्ज भी  वसूला गया ।2008 में मामला कोर्ट में गया 2013 में अदालत ने जालसाज पर हर्जाना लगाया है ,पर कोई नहीं जानता दोषी कौन है उसे   ढूंढने का काम भी याहू डॉट कॉम को सौंपा गया ।


No comments:

Post a Comment

आपका कमेंट मुझे और लिखने के लिए प्रेरित करता है

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...