Sunday, 10 August 2025

Vichitra choriyan

 विचित्र चोरियाँ


दिल ही तो है, पता नहीं कब किस पर आ जाये और उसे हासिल करने के लिये कुछ भी कर गुजरने के लिये तैयार हो जाये। हो सकता है वह लकड़ी का मात्र दरवाजा हो या पुराना पुल, पुलिस थाने में हो, या लावारिस पड़ी चीजें।

आस्ट्रेलिया के सिम्बा शहर के थाने में रात्रि को एक बजे सात चोर घुसे। उस समय वहाँ उपस्थित बीसों सिपाही खर्राटे भर रहे थे। चारों ने पुलिस की टेबुल पर पड़ी चोरी की एक सूटकेस बड़ी होशियारी से उठाई और नौ दो ग्यारह हो गये।

अमेरिका में फ्लोरिडा की एक पुलिस चौकी में चोरी हुई और चोर टेलीफोन चुराकर ले गये। इससे भी मजेदार चोरी पोलेंड की राजधारी वारसा में हुई जहाँ चोरों ने पुलिस चौकी में से सिपाहियों के पैरों के जूते गायब कर दिये।

आयरलैंड में टिपरेरी के पास साढ़े बारह मील लम्बी रेल की पटरी चोर ले गये। बहुत दिनों तक रेल का आना जाना बंद रहा। जब फिर से रेलवे लाइन ठीक करने के लिए उस स्थान का निरीक्षण किया गया तो अधिकारी यह जानकर हैरान रह गये कि वहाँ कभी रेलवे लाइन थी कहा ही नहीं जा सकता था। रेल की पटरियाँ, पटरी के नीचे के तख्ते सिगनल के बक्से, सिगनल और रेल के फाटक सब गायब थे।

स्पेन और पोलेंड में लोहे के पुल तक चुरा लिये गये थे। पोलैंड में एक व्यस्त रहने वाला पुल रातों रात चोरी हो गया। स्पेन वालों ने इससे भी बड़ा काम कर दिया था। उन्होंने तीस फुट लंबा पुल दिन दहाड़े ही उठा लिया। यह काम चोर ने दस दिन तक पुल के पुर्जे धीरे धीरे ढीला करके किया। पकड़े जाने पर चोर ने बताया कि उसने यह पुल सरकार से खरीदा है। उस आदमी ने पुल के कलपुर्जे पहले ही बेच दिये थे।

लंदन में एक अंग्रेज परिवार का बगीचा ही चोरों ने गायब कर दिया। गर्मी की छुट्टी बाहर बिताकर जब परिवार वापस आया तो यह देखकर हैरान रह गया कि उनका बगीचा गायब है। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने देखा था कि कुछ लोग लारियों में आये और सारा लॉन खोद कर ले गये। उन्होंने समझा कि शायद लॉन बेच दिया गया है, इसलिये किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया।

लंदन की एक बस्ती में एक चोर ने एक ईंट का भट्टा जिसमें सवा सौ फीट ऊँची धुऐं की एक चिमनी थी, चुरा ली। बाद में चोर ने पुलिस को बताया मेरी प्रेमिका की शर्त थी, यदि चिमनी चुरा लोगे तो मैं तुमसे शादी कर लूंगी।

कनाडा में आठ फ्लेटों की चोरी हो गयी। यह बात द्वितीय विश्वयु( के पहले की है। फ्लेटों का मालिक किराया ज्यादा मांगता था जिससे उसे किरायेदार नहीं मिलते थे, वह किसी भी हालत में किराया कम करने को तैयार नहीं था। जब उसे कोई किरायादार नहीं मिला तो उसने तंग आकर फ्लेटों में ताला लगा दिया। वह कभी कभी चक्कर लगा जाता था। एक दिन जब वह चक्कर लगाने आया तो यह देखकर हैरान रह गया कि उसके आठों फ्लेट गायब हैं। चोरों ने फ्लेटों को ऐसे गायब कर दिया जैसे वे वहाँ थे ही नही। नीवों के नीचे की कंक्रीट तक वे निकाल ले गये थे।

इटली के पार्क में एक ऐसी प्रतिमा थी जिसे सिर्फ स्थानीय लोगों ने ही गढा़ था। यह विशालकाय भारी प्रतिमा रातों रात गायब हो गई और बाद में एक कूड़े के ढेर में पड़ी मिली। इस चोरी के लिये तीन आदमी गिरफ्तार किये गये। उनमें से एक चोर ने कहा मुझे इस मूर्ति से नफरत थी। यह इतनी कला विहीन और भद्दी थी कि मेरे सौंदर्यबोध को इससे आघात पहुंचता था।

कैलीफोर्निया में एक चोर चांदी के बर्तनों की दुकान में घुसा लेकिन केवल लकड़ी का टूटा दरवाजा चुरा कर ले गया। ऐसे ही दक्षिण अफ्रीका में डरबन में एक दवा के कारखाने में चोर घुसे और सारी बहुमूल्य दवाइयाँ अछूती छोड़कर केवल सिर दर्द की दो लाख पच्चीस हजार गोलियां ले गये।

डेन्चर कालरोडो में में एक कर्मचारी केवल स्पार्कप्लग ही चुराता रहा, पुलिस ने उसके घर से इक्कीस लाख स्पार्क प्लग बरामद किये। उस व्यक्ति का कहना था कि उसे स्पार्कप्लग ही अच्छे लगते हैं उनकी गोलाई ही देखते रहता था।

फ्रांस की एक चालीस वर्षीय अविवाहित स्त्री को विवाह की अंगूठियाँ चुराने को शौक था। उन अँगूठियों को चुराकर उसे अद्भुत तृप्ति महसूस होती थी।


No comments:

Post a Comment

आपका कमेंट मुझे और लिखने के लिए प्रेरित करता है

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...