क्या आप जानते हैं?
इन्सान के जन्म से शरीर के सभी अंगों का विकास होता है सिवाय ऑंखों के
बाज और गिध्द की ऑंख बहुत चमकदार होती है,और एक नजर में दूर दूर की चीजें देख लेती हैं ।
जो मछलियॉं अंधेरे गहरे समुद्र में रहती हैं उनकी आंखें ज्यादा विकसित और बड़ी होती हैं,ये मछलियॉं अंधेरे गहरे समुद्र में विचरण करने वाले जीवों को आसानी से देख लेती हैं ।5000 फुट की गहराई वाली मछली की आंखें चमड़ी की परत से ढकी रहती हैं ।कुछ मछलियों की आंखें दो हिस्सों में वृताकार होती हैं जब वे पानी की सतह पर होती हैं तो ऊपर का हिस्सा काम करता है जब पानी के नीचे होती हैं तब निचला हिस्सा काम करता है ।
जिस वाहन को हम आज जीप नाम से जानते हैं उसे पहले जनरल पर्पस व्हिहीकल कहते थे फिर इसका संक्षिप्त रूप ‘ जी.पी.’ चलन में आया और सिमटते सिमटते यह जीप बन गया ।
चिंपेंजी का नाम कैसे पड़ा? एक अफ्रीकी व्यक्ति ने दो वनमानुष पाल रखे थे एक का नाम उसने चिप और दूसरे का पैंजी, उन्हें वह एक साथ बुलाता तो चिपैंजी ही बुलाता था और इस तरह उस जीव का नाम चिंपैजी पड़ गया ।
नायलान की खोज न्यूयार्क और लंदन में एक समय हुई थी । इन दोनों नगरों के नाम के प्रारम्भिक अक्षरों नाय और लन को मिलाकर नायलॉन की कल्पना की गई थी ।
कंगारू के नामकरण की भी अजीब कहानी है ।1773 ईस्वी में प्रसिध्द यात्री ‘कैप्टन कुक’ आस्टेलिया में थे तब उनके कुछ साथी एक विचित्र जीव को पकड़ लाये जिसे पहले कभी नहीं देखा था। एक स्थानीय निवासीसे उसका नाम पूछा उसने अपनी भाषा में कहा ‘कंगारू’ जिसका अर्थ था ‘मै नहीं जानता ’पर उन्होंने समझा कि इस जीव का नाम ही कंगारू है और तभी से यह नाम चलने लगा ।
ताश की गड्डी में पान के बादशाह और ईंट के गुलाम के मूंछें नहीं होती ।
No comments:
Post a Comment
आपका कमेंट मुझे और लिखने के लिए प्रेरित करता है