55काले नाग के नथैया
कहत जसोमत सुन मेरी मैया तुमको कंस मरैया
कहत कृणा जी सुनो मोरी मैया हमको कोन मरय्या
खेलन गैदं गिरी यमुना में कूद पड़े रघुरय्या
नाग भी सोवे नागिन विनिया डुलावे फन पे नाचे कन्हेया
नाग नाथ जब वाहर आये जसुमत लेत बलैया
56ऐ श्याम सलोना लिये दोना माँगे दान दही का
कहाँ की हो तुम सुघड़ ग्वालिनी कहाँ तुम्हे है जाना
बरसाने की सुघड़ ग्वालिनी गोकुल हमें है जाना
जो कान्हा तुम्हें दहिया का शौक है तोड़ लाओ पाता
बना ले ओ दोना माँगे दान दही का
चार कोने का बना है दोना खाली हो गई मटकी भरा नहीं दोना
वृन्दावन की कुंज गलिन में पकड़ लियो साड़ी का कोना
जो बात कान्हा तेरे मन में बसत है वही बात नहीं होना
चन्द्र सखी भज वाल श्याम छवि मन में बसे मन मोहना
57मगंल क्यों नही गाये जसोदा रानी मगंल क्यों नही गाये
तीन लोकत्रिभुवन के स्वामी सोटेरी धेनु चराये
तीन लोकत्रिभुवन के स्वामी जिनको गोद खिलाये
चन्द्र सखी मन वाल कृपा होव हरि उर कंठ लगाये
58मोरी नइया को पार लगादो माधोजी माधोजी
झोल खाती है जीवन की नइया
प्रभु आकर के बन जाओ खिवैया
मोरी नइया को पार लगादो माधो जी माधोजी
मुझे घेरा है दष्ुटों ने आकर
कोई साथी नही है यहाँ पर
मेरा दुष्टांे से पीछा छुड़ा दो माधो जी माधो जी
मेरी आखों में छाई अधियारी
मुझे सूझे न सूरत तुम्हारी
मेरा दुष्टों से पीछा छुड़ा दो माधो जी माधो जी
59मन मतवाला जपूँ कैसे माला
नैन कहे हम दरशन कोरवे मनवा कहे तुम सोओ दिन सारा
जिम्या कहे हम हर गुन गइवे मनवा कहे हम खइवे मसाला
हाथ कहे कुछ दान पुन्न करवे मनवा कहे पड़ जइहे अकाला
पैर कहे तीरथयात्रा करवे मनवा कहे पड़ जइहें छाला
न्हाय धोय आसन पर बैठी भ्रम जाल में हाल वे हाला
इस मन केदस दरवाजे ज्ञान कुठरिया में पड़ गया ताला
जब दश्सवां दरवाजा जनहो मिलते तुरन्त ही नदलाला
सत गुरू शब्द में मन को लगाकर क्यों नपिये तू अमृत प्याला
तुलसी सोच समझ मेरे भाई क्षमा मे ही बोले गोपाला जय
60हनुमान जी महा प्रभो नमो नमो
अजिन के पुत्र महा वलशाली राम दूत नरसिंह भयो प्रभु नमो नमो
जलघि लाँघ मुद्रिका दीन्ही जनक सुता को ताप हरो प्रभु नमो नमो
लकां जारि मारि असुरन को रघुपत को यश प्रगट भयो प्रभु नमो नमो
मान हरयो लंकेश वली को असुरन को मत भंग कियो प्रभु नमो नमो
लाय रत्न चूणामणि दीन्ही जनक सुता को ताप हरो प्रभु नमो नमो
मेघनाथ माया अति दारूणा लाय संजीवन ध्वंस कियो प्रभु नमो नमो ☺
No comments:
Post a Comment
आपका कमेंट मुझे और लिखने के लिए प्रेरित करता है