Tuesday, 22 July 2025

Kya Aap jante hain

 रोमन सम्राट आगस्टस व नीरो ने निर्माण कार्य के खर्च के लिये लाटरी आरम्भ की। इंगलैंड की रानी ऐलिजाबेथ प्रथम ने लाटरी पर पुरस्कार की अनुमति दी थी। हमारे भारत में केरल के साम्यवादी मंत्रिमंडल ने लाटरी षुरू करके खूब पैसा कमाया है इसके पूर्व रूस की साम्यवादी सरकार ने दूसरे महायुद्ध का खर्च निकालने  के लिये लाटरी चलायी और एक लाख रूबल पुरस्कार की घोषणा की। भारत में ब्रिटिष राज्य में ही लाटरी का पा्ररम्भ हो चुका था। 1789 में पीटर मैसे कैसीन नामक व्यापारी ने स्टॉक एक्सचेंज की इमारत बनवाने के लिये लाटरी की योजना सोची। उस समय स्टार पागोडा वाला 3.50 रु॰ कीमत का सिक्का चलता था। ऐसे एक लाख पगोडा के इनाम की घोषणा की गई जिसमें पहला इनाम पांच हजार पागोडा का था,फिर ढाई ढाई हजार के दो, एक हजार के पांच, पांच सौ के दस,,ढाई सौ के बीस ,एक सौ के पचास और पचास के  सौ था बीस पागोडा के 3212 यानि कुल 3400 पुरस्कार रखे गये थे। इसके अलावा पहला टिकिट लेने वाले को 500 और आखिरी टिकिट खरीदने वाले के लिये 360 पगोडा का पुरस्ैकार रखा गया था ।

दमा दम मस्त कलंदर झूले लाल को समर्पित गाना इतना प्रसिद्ध़ हुआ वह अपनी धुन की वजह से और उसे हर प्रसि़द्ध गायक ने गाया  रूना लैला  को सर्वाधिक प्रसिद्धि दमा दम से ही मिली पर  इस अदभुत् धुन को बनाने वाला बिना किसी पहचान के 2017 में लाहौर में चुपचाप इस संसार से विदा होगया । इस यादगार धुन को मास्टर आषिकहुसैन  ने  सजाया था उन्होंने कई फिल्मों में संगीत भी दिया । बाद में उनके हालात बद से बदतर होते चले गये । उनके पास यह गाना लेकर शायर सागर सिद्दीकी पहुॅंचे गायिका नूरजहॉं ने इसे गाया यह धुन पूरी दुनिया में मशहूर हो गई और इस धुन को बनाने वाले को लोग भूलते गये । 


No comments:

Post a Comment

आपका कमेंट मुझे और लिखने के लिए प्रेरित करता है

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...