Wednesday 28 August 2024

braj ke bhajan 13

 

 ';ke rsjh cUlh usd ctk¡Å

                                         tks tks rku Hkjks eqjyh esa lksbZ lksbZ xk; lquk¡Å

                                         gejs vkHkw"k.k rqe lc ifgjks esa rqejs lc ik¡Å

                                         gejh fcafn;k rqEgh yxkvks eSa flj eqdqV /kjkÅ¡

                                         rqe nf/k ospu tkvks o`Unkou esa ex jksdu vkÅ¡

                                         rqEgjs flj ek[ku dh eVdh eSa fey Xoky yqVkÅa

                                         ekfuu gks dj eku djks rqe eSa xg pj.k eukÅ¡

                                         lwj ';ke rqe cuks jkf/kdk esa uUn yky dgkÅ¡

3

 

yrkvksa esa czt dh xqtkjk djsxsa dUgS;k dUgS;k iqdkjk djsaxs

dgha rks feyxsa oks ckads fcgkjh mUgh ds pj.k fpr yxk;k djsaxs

cuk;sxsa àn; esa tc izse efUnj ogh mudks >wyk >qyk;k djsaxsA

bUgsa ge fcBk;saxs vk¡[kksa esa fny esa bUgha ls lnk ykS yxk;k djasxs

tks :Basxs gels oks ck¡sads fcgkjh pj.k iM+ bUgsa ge euk;k djasxs

bUgsa izse Mksjh ls ge ck¡/k ysaxs rks fQj dSls oks Hkkx tk;k djsaxs

ftUgksus NqM+k;s Fks lc QUn xt ds ogh esjs ladV feVk;k djsaxs

bUgksus rks càkkaM lkjs upk;s exj vc bUgsa ge upk;k djsaxs

Hktksxs tgk¡ izse ls bldks Hkxou~ dUgS;k ogh Nfo fn[kk;k djsaxsA

 

                                              4

 

                                         lquk ns lquk ns Ñ".kk vc cU'kh dh rku lquk ns Ñ".kk

                                         ;s Hkkjr turk lkjh HkqykbZ lq/k cq/k lkjh D;ksa fcljkbZ

                                         txkns txkns eksgu ;g lksrk Hkkjr vku txkns Ñ".kk

                                         /keZ Xykfu lc QSy x;s Hkwy x;s lc jhfr igyh

                                         fuHkkns fuHkkns Ñ".kk vc xhrk dk Kku fuHkkns Ñ".kk

                                         xt us cqyk;k tc rw gh vk;k nzksinh dk rwus phj c<+k;k

                                         c<+kns c<+kns Ñ".kk oks Hkkjr okyh 'kku c<+kns Ñ".kk

5

[ksyr pkjks HkkbZ Jh vxuk esa [ksyr pkjks HkkbZ

pkj tru dk [ksy jpk gS Qwyou xsan cukbZ

jktk n'kjFk ?kj ukScr ckts ?kj ?kj ctr c/kkbZ

loZ lksus dh cuh gS v;ks/;k ghjk eksrh jRu tMkbZ

rhu yksd dh ldy lEink vo/kiqjh pfy vkbZ

BkSj BkSj eqfu tu ds vklu cSBs gS /;ku yxkbZ

/kU; v;ks/;k /kU; jktk n'kjFk HkkX; ftudk cukbZ

 

                                        

                                        

                                        6

 

                                           lak> HkbZ vk;s ugha j?kqukFk

                                         NksVs NksVs ckyd nksÅ vHkh gS dksey xkr

                                         NksVs jke NksVs Hkb;k y{e.k nwj [ksyu er tkÅ

                                         cu esa fQjrs xk; cNM+s ekj u ns dksbZ ykr

                                         ekr dksf'kY;k dgr gS bruk vk; x;s j?kqukFk

                                         ekr dks'kY;k vkjr lkts vk; x;s j?kqukFk

 

 

 

7

 

vxuk esa [ksys pkjks Hkb;k Hkb;k vuan Hk;s

ns[k lHkk pkjks Hkb;u dh Hkb;k vfr gqylb;k

:ud >qud iStfu;k¡ okts n'kjFk ds vxub;k¡

lqQy dekbZ dks'kY;k dh nksÅ dj ysr cyS;k

Hkjr gkFk Hkaojk fy;s 'k=q/ku fQjdS;k

y{ke.k gkFk yky yVqvk gS jketh ds gkFk pdS;k

rqylh nkl Hktks Hkxokuk yksd ykt lc xj;k

                                        

                                        8

                                         yadk ifr dh jkuh le>rh gS ckj ckj

                                         ogh jke gS ftudh jkuh gj yk;s gS

                                         rhuksa yksd dh Hkokuh pkjks osnksa esa c[kkuh

                                         oks rks ukj gS fdluh tkls jkj <ky vk;s gks

                                         f=;k HkbZ gS nhokuh esjs eqfä dh fu'kkuh

                                         esrks ukj ugha yk;k eS rks ekrk dj yk;k gw¡

                                      rqylh nkl ew<+ ;g jko.k eqfä inkjFk esjs eu Hkk;s gSa

9

izgykn ds ykxh jke jVuk

tc izgykn vfxu eas Mkyk fcu ckny cjls viuk

tc izgykn ioZr ls Mkyk xksn esa ys fy;s viuk

tc izgykn dqv¡u esa Mkyk fcu lh<+h pf<+ vk; viuk

tc izgykn leqnz esa Mkyk Qwyksa dh lst Hk;s viuk

tc izgykn [kEHk ls ck/kksa ujflag :i /kjks viuk

                                          10

                                         izgykn [kM+s jksrs gSa esjs jke dgk¡ lksrs gSa

                                         eq>s xq: iM+us dks fl/kkuks eksgs jke dk uke fl[kkus

                                         eq>s ioZr vku <dsyks esjs jke us xksn mBk;ks

                                         eq>s vfxu ds chp fyVk;k esjs jke us o"kkZ dhUgh

                                         eq>s tgj dk I;kyk Hkstks esjs jke us veZr dhUgksa

                                         eq>s [kEHk ls vku c/kk;ks eq>s u`flg :i fn[kk;ks

11

jke y[ku fl; tkudh vkt l[kh lius esa vk;s

pkjks vksj ckj [kEHk yxs gSa eSa tkuw jketh dh ikydh

vkt l[kh lius esa vk;s

pkjks vksj pkj lf[k;k [kM+h gSa eS tkuw jketh dh tkudh

vkt l[kh lius esa vk;s

pkjks vkSj pkj nhi tys gSa eSa tkuw jketh dh vkjrh

vkt l[kh lius esa vk;s

12

jkst ysus lqeu ;gk¡ vk;k djks

jktk tud us ckx yxk;k BUMh BUMh gok ;gk¡ [kk;k djs

csyk pesyh twgh dsrdh Hkj Hkj ds nskus ys tk;k djks

jktk tud us C;kg jpk;k /kuq"k rksM+us fl;k O;kgk djks

ys yks jktdqekj Qwy Qwyokjh ls ys yks

jktk tud us ckx yxk;k Qwy pquks vius gkFk

gqdqe gks; rks gegh rskM+ nsa uje rqEgkjs gkFk

xq: gekjs iwwtk djsxsa rksM+sxs vius gkFk

;g cj rks gS fl;kth ds yk;d dgks tud ls tk;

jktdqekj 'kj.kk j?kqoj dh vHkh pysxsa lkFk

 

Sunday 25 August 2024

pashchatap

 नया जीवन

एक धनी किसान के दो पुत्र थे। छोटा पुत्र पिता के कठोर अनुशासन से घबड़ाता था। उसे हाथ खोलकर खर्च करने का शौक था। वह समझता पिता उस के पास इतना धन है पर वो हम पर खर्च करना नहीं चाहते। वह प्रतिदिन पिता से झगड़ा करता। एक दिन उसने पिता से कहा, पिता् मुझे मेरा हिस्सा दे दो। मैं अपना जीवन अपने ढंग से निर्वाह करूँगा।

पिता ने सारा धन दो हिस्सें में बाँट दिया। छोटा पुत्र अपने हिस्से का धन लेकर विदेश चला गया। धनी व्यक्ति को देखकर अनेकों चापलूस उसके साथ मिल गये और सारा धन शौक मौज में खत्म कर दिया। शीघ्र ही वह बहुत गरीब हो गया। यहाँ तक कि उसे नौकरी करके पेट पालना पड रहा था। उसने सूअर चराने की नौकरी की। कभी कभी भूख से व्याकुल वह सूअरों के लिये बनाया खाना भी खा जाता था।

जब बहुत परेशान और दुःखी हो गया तो उसने सोचा मेरे पिता के यहाँ तो बहुत से नौकर हैं और बहुत अच्छा खाते पीते हैं। मैं यहाँ भूखों मर रहा हूँ क्यों न पिता के घर जाकर नौकरी कर लूँ। जाकर पिता से कहूँगा मैंने आपके और भगवान के प्रति गुनाह किया है मुझे माफ कर दीजिये तो अवश्य पिता मुझे माफ कर देंगे और मैं कहूँगा कि मुझे अपने नौकरों की तरह ही रख लीजिये।

वह वापस पिता के घर पहुँचा। लेकिन जब उसके पिता ने उसे देखा तो दूर से ही दौड़ कर उससे गले मिले। पुत्र ने पिता के गले में बांहें डाल दी और रोते हुए बोला, पिता मैंने पाप किया है मैं आपका पुत्र कहलाने लायक नहीं हूँ। आप मुझे अपने यहाँ नौकर बना कर रख लीजिये।

लेकिन पिता ने नौकरों को बुलाकर अच्छे वस्त्र मंगाये मेरे पुत्र के लिये सर्वोत्तम वस्त्र लाकर पहनाओं। उसके हाथों में अंगूठियाँ पहनाओं और पैरों में कीमती जूते। आज हम अपने पुत्र की वापसी का जश्न मनायेंगे क्योंकि अब तक वह मृत था अब जीवित हो गया है वह खो गया था अब फिर से मिल गया है।

पुत्र पश्चाताप की अग्नि में जलता पिता के पैरों पर गिर पड़ा।


Friday 23 August 2024

pavitr agni ki chori

 पवित्र अग्नि की चोरी


बात उस समय की है जब संसार मे केवल पृथ्वी और स्वर्ग ही थे। स्वर्ग के राजा थे श्रेयस, उनकी पत्नी का नाम था हीरा! पृथ्वी पर मानव का जन्म नहीं हुआ था केवल  विशाल पशु ही विचरण करते थे लेकिन उन पशुओ में कोई भी इतना बुद्धिमान  नहीं था जो पृथ्वी पर शासन कर सके। देवताओं ने निश्चय किया कि इस प्रकार के प्राणी का निर्माण किया जाय जो पृथ्वी पर सुयोग्य रूप से शासन कर सके। इसके लिये प्रामीथियस नामक एक देवता को इस कार्य के लिये चुना गया।

प्रामाथियस ने मिट्टी और पानी से लुगदी बनाई उससे एक प्राणी का निर्माण किया जानवर चारांे हाथों पैरो से चलते थे लेकिन इस प्राणी को उसने सीधा खडा किया। अब प्रामीथियस सोचने लगा कि इस प्राणी को ऐसी क्या विशेषता उपहार  में दी जाय कि वह अन्य से भिन्न हो सके।

प्रामीथियसय के भाई एपीमिथियस ने पशुओं का निर्माण किया था और उसने उन्हें सभी विशेषताएंे दे दीं जैसे शक्ति साहस चालाकी तेज भागने की कला पांव नाखून सींग आदि। अब मनुष्य को क्या दें?

प्रामीथियस के मस्तिष्क मे आया कि मुनष्य को अग्नि उपहार स्वरूप दी जाय जिससे वह पशुओं को अपनेे वश मे कर सके तथा उससे अनेकांे वस्तुओं का निर्माण कर अपना बचाव कर सके,क्योंकि मनुष्य के पास अपने बचाव का कोई भी साधन जैसे सींग, पैने नाखून, मोटी चमडी आदि कुछ नहीं था। वह तो हवा पानी तक से अपनी रक्षा करने मे असमर्थ था।  प्रामीथियस वापस स्वर्ग आया। उसने सूर्य के रथ से मशाल जलाई और उस पवित्र अग्नि को मनुष्य को उपहार स्वरूप दे आनन्दित वापस स्वर्ग चला गया।

लेकिन जब जीयस ने मनुष्य के पास अग्नि देखी तो वह परेशान हो गये। क्योंकि अब मनुष्य पूरी तरह देवताओं जैसा था। जीयस ने सोचकर एक सर्वाग सुन्दरी नारी  का निर्माण किया। उसका नाम रखा पांडोरा और उसे प्रामीथियस के घर भेज दिया । पांडोरा को देखकर प्रामीथियस तुरंत समझ गया कि मुझे बर्बाद  करने के लिए जीयस  ने नारी का निर्माण किया है। क्योंकि पवित्र अग्नि को चुराकर वह मनुष्य को दे आया है।

लेकिन ऐपीमीथयस पांडोरा केा देख उसके प्रेम में पड़ गया और उसे घर ले आया। ऐपीमीथियस के पास एक बवसा था। जिसमें उसके पास वहुत से ऐसी वस्तुऐं बंद थी। जिन्हें उसने पशुओं को दिया नहीं था। एपीमीथियस ने पांडोरा को चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ भी हो जाये इस बक्से को नहीं खेलाना। 

पांडोरा अपनी उत्सुकता न रोक पाई कि आखिर इसमें ऐसा क्या बंद है जो वह नहीं दिखाना चाहता । जैसे ही वह अकेली हुई वह बक्से की ओर भागी। उसने सोचा जरा सा खेाल कर देख लूंगी और तुरंत बंद कर दूंगी। एपीथिसियस को मालूम भी नहीं पड़ेगा। जैसे ही उसने ढकना हटाया उसमें से तमाम नाशकारक वस्तुऐ,ं महामारियॉं, ईष्या, द्वेष, घृणा, दुश्मनी आदि निकल पड़ी और चारों ओर बिखर र्गइं। पांडोरा ने जल्दी  से ढकना बन्द करना चाहा लेकिन तब तक वहुत देर हो चुकी थी। और बक्सा खाली हो गया केवल आशा उसमें बंद रह गई।  आशा जिसे मनुष्य कभी नहीं छोड़ता।

अब देवताओं को मनुष्य से कोई खतरा नहीं रह गया था। क्योंकि अब मनुष्य के खुद के ही दुश्मन थे जो जानवरों से बदतर थे। लेकिन प्रामीथियस को जीयस अभी भी क्षमा नहीं कर पाया। जिसने स्वर्ग की पवित्र अग्नि को चुराया है उसे दंड अवश्य दिया जायेगा। उसे अपनी कृति मनुष्य  से बहुत प्यार है। जीयस ने कहा,‘ उसे काकेशस पहाड़ की चोटी पर जंजीर से जकड़ दिया  जाय। वहां सूर्य का ताप कभी नहीं मिलेगा  वह कराहेगा, तड़पेगा। एक गिद्ध उसके पेट केा निरंतर नोचता रहेगा जितना वह नोचेगा पेट फिर उतना ही होता जायेगा।

जीयस ने उसे पहाड़ की चोटी पर बंधवा दिया लेकिन प्रामीथियस न कराहा न तड़पा न सहायता  के लिए चिल्लाया वह बहादुरी से वहां अपना दंड भोगता रहा।


Tuesday 20 August 2024

nadi main car

 नदी में कार


शनिवार, फरवरी 21, 1990 को चार बजे मियादी फ्लोरिडा में सत्रह वर्षीय मार्क स्मिथ अपने एक मित्र की कार को समुद्री दीवार के मुहाने पर मियामी नदी में धोने के लिये ले गया। दाहिने हाथ की पास वाली सीट पर मार्क की सत्रह वर्षीय सुन्दरी मित्र नैन्सी वर्ना बैठी थी। उसने भी मार्क की सहायता करनी चाही परंतु मार्क ने उसका गंदा होना गवारा न किया। ‘ठीक है तो फिर मैं कार में बैठी तुम्हें काम करते हुए देखूँगी,’ नैन्सी ने कहा।

मार्क ने मुस्तांग ;कार का नामद्ध को नदी में 45ø का कोण बनाते हुए खड़ी किया। उसका बांया सामने का पहिया कंक्रीट की बनी दीवार पर टिका था। जिसके दो मीटर नीचे हरहराती मियामी नदी बह रही थी। कार के अन्य पहिये स्काई हारवर मरीना की घास पर टिके थे जिसका स्वामी मार्क का पिता जॉन स्मिथ ही था। मुस्तांग की सफाई करने में मार्क को आधा घंटा लगा। चार बजकर तीस मिनट पर उसने ध्यान दिया कि नैन्सी ने कार की सारी खिड़कियाँ कस कर बंद कर ली है। कुछ मीटर के फासले पर मार्क के पिता अपनी सैर करने वाली नाव ‘पोकाहोन्नास’ पर काम कर रहे थे।

कार में बैठी नैन्सी ने इगनीशन की को एक्सेसरी की ओर घुमा दिया था जिससे वह रेडियो सुन सके परंतु गलती से वह इगनीशन  की ही ओर घुमा गई। 

मार्क ने देखा मुस्तांग धीरे-धीरे आगे खिकने लगी। लो गेयर में पड़ी गाड़ी का स्टार्टर शोर करने लगा। मार्क ने जल्दी से बांया दरवाजा खोला और ब्रेक की ओर पैर ले जाने की पूरी कोशिश की। गाड़ी किनारे की ओर उतरने लगी। ‘पोकाहोन्नास’ पर खड़े मार्क के पिता ने देखा कि गाड़ी के पिछले पहियों ने जमीन छोड़ दी है। कुछ क्षण के लिये वह स्थिर हुई। स्तब्ध, उसने देखा उसका पुत्र कार के साथ आधा बाहर आधा भीतर घिसटता हुआ उसे पीछे घसीटने की कोशिश में लगा है। तब जैसे ही गाड़ी की नाक नीचे की ओर झुकी एक नदी की उछलती धारा ने मार्क को बाहर ही छोड़कर दरवाजा बंद कर दिया।

पीछे फेंके हुए मार्क ने गाड़ी पर घातक शिकारी की भांति हमला किया।  वह पहले गाड़ी के ऊपर छत पर चढ़  गया जिससे वह नैन्सी की तरफ वाला द्वारा खोल सके। आगे की सीट के पास पहुँचकर वह नैन्सी से चिल्लाया बाहर आजाओ। बाहर निकलो। कार तब तक पूरी तरह से मुड़ चुकी थी और धीरे-धीरे नदी की ओर खिसक रही थी जैसे ही कार ने पानी की सतह छूई मार्क के दाहिने पैर को कुचलते हुए पानी के दबाब ने दरवाजा कस कर बंद कर दिया। उछलती नदी बाहर लटके हुए मार्क को अपनी ओर खीचने को आतुर थी। 

करीब चार बजकर बत्तीस मिनट का समय था जब कि मार्क पिता तेजी से बंगले कीओर भाग रहा था। झपटकर उसने फोन डायल किया और सहायता की प्रार्थना की।

कुछ ही क्षणों में मियामी के दो फायर स्टेशनों पर खतरे की घंटी बज उठी। सोलह नम्बर की लॉरी फायर मैनों के साथ रवाना हो गई। नॉरटन नामक फायर मैन सोच रहा था आज कोई न केाई अवश्य मरेगा।

पानी के अन्दर मार्क का दम घुट रहा फिर भी उसने पूरी कोशिश की वह किसी तरह से दरवाजे में से पैर निकालने में सफल हो गया। सतह पर आकर वह चीखा नैन्सी वहाँ नीचे है निकालने में कोई सहायता करो। सांस भरकर वह फिर कार ढूँढ़ने के लिए डुबकी लगा गया। तेजी से वह सतह पर आया उसके फेफड़े फूल गये थे और पत्ते की तरह वह कांप रहा था।

किनारे पर खड़े लोगों में से डेविड हार्ले नामक नाविक ने कमर मेें रस्सा बांधा और नदी में कूद गया। पानी के गाढ़ांघकार में चार पंाच फीट नीचे कार अदृश्य पड़ी थी। डेविड ने महसूस किया कि उसका एक दरवाजा ऊपर की तरफ है उसने खोलने की कोशिश की परंतु असफल रहा तो दरवाजे के हैन्डिल में कस कर रस्सी बांध कर ऊपर आ गया। मार्क नदी में दुबारा कूदने की तैयारी में था परन्तु उसकी शोकातुरता और थकान देखते हुए मित्रों ने उसे पीछे खींच लिया। तभी मार्क ने देखा फायर मैन और पोलिस मौके पर आ पहुँची है।

फायर मैन बाब लेन, कमीज ओर पैन्ट के साथ ही कूद पड़ा साथ ही साथ फायर मैन डॉन ग्रीन भी । लेन रस्सी के साथ ही उतरा। उसने पाया कार में लॉक लगा है। खुलना मुश्किल था। डॉन ग्रीन ने  भी देखा दरवाजा कस कर बंद है। उसने महसूस किया जो दरवाजा ऊपर है संभवतः ड्रायवर वाला द्वार है। गाड़ी दाहिने तरफ की करवट से पड़ी हुई थी।

साम गिविन्स और पॉल डेमन ने भी पानी में उतर कर कोशिश की परंतु द्वार नही खुला।

वास्तव में जब कार दीवार पार कर रही थी तब नैन्सी यह समझ ही नहीं पाई थी कि यह हो क्या रहा है। उसे होश तो 


तब आया जब लहरें विन्डस्क्रीन पर फैल गई। अपने रैडक्रोसे लाइफ सेविंग कोर्स के दौरान उसने सीखा था किऐसे खतरे में किन्हीं किन्ही गाड़ियों मेें हल्के बबूले छिपे रह जाते हैं। चारों ओर अंधकार छा गया था पानी धीरे धीरे उसके पैरों से कमर तक फिर छाती तक चढ़ गया जब पानी उसके सिर तक आ गया तो वह समझ गई उसकी जिन्दगी अब कुछ ही क्षणों की रह गई है।

उसने कार के पिछले हिस्से में तैरने की कोशिश की उसने पाया सिरहाने ने उसका रास्ता रोक दिया है। सांस को रोके हुए उसने रास्ता बनाया और एक साफ स्थान पर आकर गहरी सांस ली। अब वह कार की पिछली सीट पर थी कुछ राहत उसे मिली क्योंकि उसे मालुम था कि छुपे बबुले उसे मिल जायेंगे।

ऐसी दशा में फंसे हुए व्यक्ति भयानक हो उठते हैं। वे कार पर तेजी से वार करते हैं इस प्रकार अपनी शक्ति शीघ्र ही क्षीण कर लेते हैं हवा जल्दी समाप्त हो जाती है। नैन्सी शान्त रही उसने प्लान बनाना शुरू किया। उन लोगों को मालुम हो जाना चाहिये कि मैं जीवित हूॅं। नहीं तो वे मुझे मरा जान ऐसे ही छोड़ देंगे।

उसने पीछे के शीशे को थपथपाना शुरू किया कुछ क्षण बाद वह चुपचाप ऊपर की ओर देखने लगी। कुछ काला काला नजर आया। शायद मिट्टी के बादल है। उसने सोचा एक क्षण के लिये उन बादलों ने आकृति ग्रहण की उसने देखा दो गहरे रंग के पैर देखे। मार्क आ गया। तेजी से उसने शीश थपथपाया। परंतु कुछ ही क्षणों में वे टांगे गायब हो गई। मार्क को कार नही मिल पाई थी। 

संास लेना मुश्किल हा ेगया था। शायद गाड़ी को पानी में आये पांच मिनट हो चुके थे। हवा के बबूले किनारों से निकल निकल कर समाप्त हो गये थे। उसने पाया कार बुरी तरह से हिली और पानी तेजी से अन्दर आना शुरू हो गया। डरी हुई नेन्सी ने अपना मुँह इधर उधर हवा लेने के लिए घुमाया परन्तु पानी उसकी ठोड़ी से ऊपर था और दूसरे ही क्षण  उसके आगे अधंकार छा गया।

नैन्सी को पानी में अन्दर आये करीब दस मिनट हो चुके थे। उसे नही मालुम था कि उस समय लॉरी नारटन अन्दर आने की कोशिश मेें था।अपनी पहली डुबकी के दौरान नॉरटन ने भी दूसरों की भांति ड्रायवर वाले दरवाजे ही केा खोलने की कोशिश की। परंतु उसने कुछ भिन्नता पाई जबकि औरों ने बताया था कि वे दरवाजे पर खड़े हुए थे वह दरवाजे से लगा तैर रहा था । शायद कार थपेड़े से पलट गई थी।

पहली डुबकी में वह साठ सैकिन्ड तक अपनी सांस रोके रख सका। पर हर डुबकी के साथ वह कम हो रही थी। चौथी बार में उसने खिड़की को प्रयुत्तर की आशा से थपथपाया परंतु कुछ न सुनाई पड़ा जो भी अन्दर हैं वह समाप्त हो चुका है उसने सोचा। 

अपनी अगली डुबकी में वह कार नहीं पा सका और पन्द्रह सैकिन्ड बाद ऊपर आ  गया। इससे पहले उसे नही ज्ञात था कि पानी और मिट्टी किस हद तक भ्रम उत्पन्न कर सकते हैं। वह समझ गया कि बस अब पन्द्रह सैकिन्ड की एक बार डुबकी और लगा सकेगा। आठवी बार वह पानी में गया और ड्रायवर के दरवाजे तक पहुँच गया।

आठ सैकिन्ड बीत चुके थे। बौनट पर से तैरता व यात्री वाली तरफ गया। अगर एक भी पानी का तेज झोंका आया और गाड़ी पलटी तो उसे कुचल कर रख देगी। सावधानी से उसने द्वारा टटोला करीब दो हाथ खुला हुआ था। उसने आधा मीटर और खोला। मिट्टी में खड़े उसने हाथ से अन्दर टटोला पर कुछ नजर न आया।

तेरह सेकिन्ड बीत गये, उसे दुबारा हवा की सख्त आवश्यकता महसूस हुई। परंतु क्या वह लड़की को इतने करीब पाकर छोड़ दें?

एक बार नॉरटन ने तीन बच्चों की एक तालाब में डूबने से बचाया था। तब उसने जाना था कि खतरे में चरमोवस्था के समय व्यक्ति उस सांस का जीवन दुगना कर सकता है। उसने अपनी छाती की धमनियों से काम लेना शुरू किया जिससे कि अब तक की छुपी सारी हवा को निचोड़ सके। यह काम कर गया और वह अपने आपको कार में अन्दर घुसेड़ने में सफल हो गया दूसरे ही क्षण उसके हाथों ने किसी चीज को स्पर्श किय एक छोटा सा सैन्डिल पहने हुए पांव। बीस सेकिन्ड बीत गये।

थकान से लड़ता हुआ, नॉरटन भयानक तेजी से काम कर रहा था। उसने लड़की को आगे की सीट पर खींच लिया ओर उसकी पतली कमर के चारों ओर हाथ से घेरा बना दिया। एकाएक उसे लगा वह समाप्त हो रहा है। वह हिचकिचाया तभी उसे लगा एक हाथ धीरे धीरे स्वयं ही उसके दाहिने हाथ को लपेट सा रहा है। जीवन के छोटे से इस क्षण ने बिजली की तेजी से उसमें जीवन संचार किया। वह उसे गाड़ी  में से निकालने की कोशिश में लग गया उसने द्वार की कठोर स्टील पर अपना पैर जमाया और झटके से उसे बाहर निकाला कुछ ही क्षणों बाद नैन्सी ऊपर सतह पर थी उसके बाद निकला नॉरटन 


। लड़की का चेहरा काला पड़ चुका था आंखें बंद थी। क्या वह देर से पहुँचा? उसी क्षण लड़की ने अपना सिर हवा के लिये इधर उधर घुमाया और चिल्लाई ,‘मुझे बचाओ’

नैन्सी वर्न्स को अपना गाड़ी से खींचा जाना नहीं ज्ञात था बस चिल्लाना और मरीना के लान पर खींचा जाना मालुम था। फायरमैन समझ गया कुछ क्षण भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने लड़की को खींचा और उल्टा लिटाकर इकलौती बूंद बाहर निकाली। बेहोशी की हालत में भी उसने समर्पण नही किया और पानी अपने अन्दर नही जाने दिया था।

नैन्सी को जब होश आया तो वह गरम और हरी घास की खुशबू के बीच थी। वह धीमे धीमे सांस ले रही थी उसने मार्क की चिंतातुर आवाज सुनी उसकी आंखे नहीं खुलेगी वह समझ गई कि वह सकुशल है ,‘मैं डरती हूँ अगर मैने अब आंखे खोली तो फिर अथाह पानी होगा।’ कुछ देर बाद वह ऐम्बुलेंस में थी और उसे आक्सीजन चढ़ रहा था। एक फायरमैन का हाथ धीरे धीरे उसकी पलकों पर फिर रहा था। पन्द्रह मिनट तक जीवन से संघर्ष करने के बाद खुशहाल जिन्दगी फिर उसके सामने थी।  


Monday 5 August 2024

Horla part 1

 होरला

           लेखक - गाई द मोपासा अनुवाद डा॰ शशि गोयल


   8 मई , ओह कितना खुशनुमा दिन है। आज मैंने सारा दिन घर के सामने घने छायादार चनार के पेड़ के नीचे घास पर लेटे लेटे बिता दिया। इसका मेरे पूर्वजों से संबंध है ,गहरी और जमी जड़ें किसी भी व्यक्ति को अपनी मिट्टी से बांधे रखती हैं ,यह धर मुझे बहुत अच्छा लगता है। खिड़की से बगीचे के किनारे बहती सीन नदी, दूसरे किनारे पर ऊँची सड़क,,इधर से उधर जाती नावंे दिखाई देती हैं ।

12 मई , मुझे पिछले कुछ दिन से बुखार आ रहा था। कह नहीं सकते कब रहस्यमयी मनोचेतनाऐं हमारी खुशियों को अवसाद में बदल देती है, हमारे आत्मविश्वास को हताशा में । तरंग,अदृश्य तरंगे अनजान शक्तियों से संचरित हमारे चारों ओर घूमती हैं और उनकी रहस्यमय उपस्थिति हमें प्रभावित करती हैं । मैं प्रसन्न बहुत अच्छी मनोस्थिति के साथ जागा ।

मैं पानी के किनारे गया और कुछ दूर जाकर सहमा सा घर लौट आया , एक ठंडी लहर मेरी खाल पर से गुजर रही थी जो मेरा मनोबल गिरा रही थी। आसमान का रंग, या आसपास के वातावरण का रंग था , जो बार बार अपना रंग बदल लेता था, कुछ भी छुए, बिना जाने, जो कुछ भी हम करते हैं ,बिना वर्गीकरण किये तीब्रता से आश्चर्यजनक अव्यक्त प्रभाव हमारे स्नायुतंत्र पर पड़ता है उसके माध्यम से हमारे विचारों को प्रभावित करता है फिर हृदय को।

इस अव्यक्त की रहस्यमयता कैसी है ,हम अपनी इंद्रियों से नहीं व्यक्त कर सकते।  बहुत नजदीक है या बहुत दूर वह शांत प्रकृति को संगीत भरा कर देती है हमारी सूंघने की शक्ति जो कुत्ते की सूंघने की शक्ति से कम है हमारी स्वाद ग्रंथि जो शराब की उम्र नहीं बता सकती।

17 मई, मैं अपने चिकित्सक से मिला ,क्योंकि मैं सो नहीं पा रहा था। उसने बताया मेरी नाड़ी तेज चल रही है।  किसी विशेष बीमारी का कोई लक्षण नहीं मिला  ।

25 मई , मेरी दशा कुछ अजीब सी हैं । रात आते आते किसी अघटित का भय हावी हो जाता है ,मुझे नींद का डर ,अपने बिस्तर का डर सताने लगता है। 

दस बजे के करीब अपने कमरे का ताला खोलता हूँ मैैं डर जाता हूँ । मैं अपनी दराजें देखता हूँ ,पलंग के नीचे झांकता हूँ । एक असहजता की भावना मेरे रक्त में दबाब बढ़ा देती है । संभवतः स्नायुतंत्र गड़बड़ा जाता हैै। तब मैं बिस्तर पर जाता हूँ मैं नींद का इंतजार करता हूँ जैसे फांसी की सजा पाया व्यक्ति जल्लाद का इंतजार करता है। मेरा शरीर लिहाफ के अंदर कांपने लगता है । मैं नींद के आगोश में चला जाता हूँ 

 संभवतः दो और तीन घंटे ।,मुझे महसूस होता है कोई मेरे निकट आ रहा है मुझे छू रहा है । वह मेरे बिस्तर पर आ रहा है ।मेरी छाती पर झुक रहा है । मेरी गर्दन अपने हाथों में ले रहा है और अपनी पूरी शक्ति से दबा रहा है जिससे मेरा दम घुट जाय।

मैं सपने में लकवाग्रस्त हो रहा हूँ । मैं चिल्लाने की कोशिश करता हूँ लेकिन आवाज नहीं निकलती । मैं हिलना चाहता हूँ लेकिन हिल नहीं पाता । जोर से सांस लेता हूँ जिससे 

वो मुझे दबा रहा है ,मेरा दम घोट रहा है उसको उठाकर फेंक सकूँ ,लेकिन,मैं नहीं कर 

1

पाता। और तब मैं एकाएक जाग जाता हूँ , कांपता हुआ पसीने से भीगा हुआ।


2 जून, मेरी दशा बिगड़ रही है , कभी कभी जंगलो की ओर घूमने निकल जाता हूँ । मैं सोचता हूँ कि ताजा रोशनी मंद शीतल ,जड़ी बूटियों की खुशबू लिये हवा मेरी नसों में नया खून भर देगी मेरे दिल को नई ताकत मिलेगी। मैं चौड़ी सड़क पर मुड़ जाता हूँ ,सहसा कंपकपी भर गई  । मैंने कदम बढ़ा दिये जंगल में अकेला हूँ । यह एहसास आते ही डर गया । एकाएक मुझे लगा मेरे पीछे कोई है वह मेरे कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। मैं पलटा मुझे कुछ नहीं दिखाई दिया । ंमैं सीधा चला फिर उल्टा और जंगल के बीच में पहुंच गया। 

3 जून,   मुझे कुछ दिन कहीं यात्रा पर निकल जाना चाहिये।

2 जुलाई ,  मैं वापस आ गया, बिल्कुल ठीक बहुत खुशनुमा यात्रा रही । मैं मौन्ट सैन्ट मिशेल गया कैसा सुदर दृश्य था । एक असाधारण बड़ी घाटी मेरे सामने थी । दो पहाड़ियों के बीच जो छुटपुटे में खोती जा रही थी, साफ सुनहरे आसमान में एक अलग सी पहाड़ी। सूर्य गायब हो गया ,अग्नि की लपट सी लिये आकाश में उस बलुई पहाड़ी का आकार उभरा उसकी चोटी पर एक प्रतीक चिह्न था।

भोर होते ही मैं वहाँ गया, मैंने देखा वह चर्च  था।  गहरी और संकरी सड़क चढ़कर विशाल चर्च की इमारत तक पहंुचा जो ईश्वर के लिये पृथ्वी पर बनाई गई थी इतनी बड़ी जितना कस्बा  ।

जब मैं चोटी पर पहुंचा तो मैने पादरी को देखा, हम उठती लहरों को देखते हुए बातें  करते रहे। तब मुझे पादरी ने कहानियाँ ,, आख्यान सुनाये कस्बे के आदमियों ने जो पहाड़ी थे कहा कि रात में कोई भी बालू पर आवाजें सुन सकता है । तब एक ने दो बकरियों को मिमयातें सुना। ‘असंभव ’ आदमियों ने कहा, यह केवल समुद्री पक्षियों की चीखें हैं जो कभी बकरी के मिमियाने की आवाज लगती है तो कभी आदमियों के रोने कलपने की । लेकिन स्वर्गीय मछुआरों ने कसम खा कर कहा था कि उन्होंने एक एक भेड़पालक को घूमते देखा था उसका सिर उसके लबादे में छिपा था । उसके पीछे एक बड़ा सा बकरा आ रहा था जिसका चेहरा मनुष्य का था और उससे छोटी बकरी जिसका चेहरा औरत का था दोनों के लम्बे सफेद बाल थे । दोनों झगड़ते बदजुवानी में बात करते चल रहे थे  और एकदम दोनों रुक गये और जोर-जोर से पूरी शक्ति से मिमियाने लगे।

‘आप इस पर विश्वास करते हैं? ’ मैंने पादरी से पूछा। ‘मैं नहीं जानता’,,‘अगर धरती पर अन्य जीव भी हमारे समानान्तर हैं यह क्यों है कि हम अभी तक नहीं जान पाये, यहां देखो, हवा प्रकृति में सबसे शक्तिशाली है । वह आदमी को गिरा देती है ं बड़ी बड़ी इमारतें धराशायी कर देती है पेड़ों को जड़ से उखाड़ देती है । जो गरजती है क्या तुमने उसे कभी देखा हैं? 

4 जुलाई ,मैं दोबारा बीमार हो गया मेरे रात्रि के स्वप्न लौट आये थे। पिछली रात को मुझे लगा था कि कोई मुझ पर झुका हुआ है और मेरे होठों के बीच मेरा जीवन चूस रहा है। हाँ वह मेरे गले से जोंक की तरह चूस रहा था मैं उठ गया़, मैं हिल भी नहीं पा रहा था ।

5 जुलाई,  क्या मैंने अपनी अक्ल खो दी है । जो रात में हुआ उसके विषय में सोचता हूँ तो 

2


मेरा दिमाग घूम जाता है। प्यास महसूस होने पर आधा गिलास पानी पिया ,देखा पानी की 

बोतल मुँह तक भरी हुई है। फिर मैं बिस्तर पर चला गया वही भयानक निद्रा । इस बार और भयानक झटका लगा। 

मैंने अपने आपको देखा छाती में खंजर घुसा हुआ है । सांस उखड़ रही है खून से लथपथ सांस नहीं ले पा रहा हूँ । मरने ही वाला हूँ और समझ नहीं पा रहा हूँ क्या यह मैं ही हूँ ।

होश ठिकाने आने पर मुझे फिर से प्यास लगी । मैंने मोमबत्ती जलाई और पानी की बोतल के पास गया । मैंने उसे उठाया वह खाली थी।  मैं एकदम इतने खतरनाक हद तक डर से जकड़ गया कि मुझे बैठना पड़ा । मैं भय और आश्चर्य से जड़ हो रहा था । पारदर्शी कांच की बोतल पर नजरें गड़ा दी । किसी ने पानी पी लिया था लेकिन किसने? मैं नींद में चलने लगा हूँ , दोहरी जिंदगी जिसके विषय में हमें पता ही नहीं होता है । हमारे अंदर दो व्यक्ति हैं या अजनबी, अनजान और अदृश्य । उन क्षणों में जब हमारी आत्मा जड़ हो रही है हमारे शरीर पर हावी हेा जाती है ,वह उसकी आज्ञा मानने लगती है ।


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...