Saturday, 7 October 2023

vichitr ped podhe

 वृक्ष ईश्वर की ऐसी अदभुत संरचना है जिस पर मानव जीवन का आधार है यद्यपि देखने में मात्र एक वस्तु लेकिन पूरी तरह संवेदनशील । संवेदन शील होने के साथ साथ वह मनुष्य के कितने करीब है यह आजकल व्हासएप में वायरल हो रहे अनेक प्रकार के व्क्षों को देखकर कहा जा सकता है,जिनमें पुष्पों की प्रजाति मनुष्य जैसी आकृति की है । वैज्ञानिकों द्वारा किये गये शोधों से यह बात पूरी तरह अवगत हो चुकी है कि वृक्ष में भी मानव की तरह सांस लेने उन्हें अच्छे बुरे की पहचान संगीत की समझ यानि वृक्षों में भी बुद्धि होती है । हमारे लिये कितना उपयोगी है  यह हम इससे समझ सकते हैं कि मात्र एक पेड़ ही गरमियों के चैबीस घंटों में इतनी हवा ठंडी करता है जितनी बीस एअरकंडीशनर चैबीस घंटे लगातार चलकर भी न कर सकें । पेड़ वायु में घुले अनेक प्रदूषित पदार्थों को अपने अंदर सोख लेते हैं। और गुर्दे रक्तचाप दिमागी बीमारियों से बचाते हैं। इन वृक्षों में भी कुछ वृक्ष अपने आप में कुछ ऐसी विशेषताऐं बढ़ा लेते हैं कि वे आश्चर्य से अभिभूत कर देते हैं । कुछ जातियाॅं ही अदभुत हैं जैसे कुछ वृक्ष ऐसे हैं जो हवा के साथ साथ प्यासों की प्यास भी बुझा देते हैं । 

No comments:

Post a Comment

आपका कमेंट मुझे और लिखने के लिए प्रेरित करता है

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...