Friday, 4 July 2025

amrit bindu

 बच्चे वे हाथ हैं जिनके सहारे हम जीवन स्वर्ग बना सकते हैं - हेनरी बार्ड बीबर

हमें जिन्दगी की सीख विद्वानों केबजाय अज्ञानी माने जाने वाले बच्चों से मिलती है । - महात्मा गांधी

माता पिता सबसे बड़ा उपहार जो अपने बच्चेां को दे सकते हैं जिम्मेदारी की जड़ें और स्वतंत्रता के पंख - डेनिस वेडली

बच्चों को सांचे में डालना नहीं बल्कि मानसिक तौर पर खोलना चाहिये ।  जैस लेयर

खंडित वयस्कों में सुधर के वजाय बच्चों में सषक्ति का भाव निर्मित करना अधिक आसान है -फेडरिक डगलस

बच्चों को आलोचकों की नीं रोल मॉडल की जरूरत होती है - जोसेफ जुबर्ट

युवावस्था के बाद बचचों से मित्रवत् व्यवहार करें वे जैसे जैसे बड़े होंगे अच्छे दोस्त बनते जायेंग ।- चाणक्य

हर बच्चा अपने साथ यह संदेष लाता है कि ईष्वर अब तक इंसान से नाउम्मीद नहीं हुआ है ।


बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं उन्हें आकार देना बड़ों के हाथ में है ।

फर्ष से एक एक सीढ़ी चड़ना आदमी को आदमी बनाये रखता है

यात्रा का अंत नहीं होता वह तो रास्त ही रास्त है चरवैति चरवैति


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...